राजनांदगांव

तलवार से केक कटवाया, युवक गिरफ्तार
30-Jan-2025 3:05 PM
तलवार से केक कटवाया, युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जनवरी। नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक कटवाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आम्र्स एक्ट के अंतर्गत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी व साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खैरागढ़ क्षेत्र के एक युवक द्वारा प्रतिबंधित मानक के तलवार से जन्मदिन पार्टी पर केक कटवाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले का पता तलाश के लिए सहायक उप निरीक्षक कमलेश बनाफर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया।

लोगों से पूछताछ करने पर उक्त युवक को ग्राम संडी का रहने वाला बताया गया, जिस पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर संदेही घनश्याम निषाद से पूछताछ किया, जिन्होंने घटना को स्वीकारते लोगों में अपना प्रभाव बनाने लोगों में अपने प्रति भय डालने अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पार्टी में केक काटने अपने पास रखे लोहे का तलवार ले जाकर तलवार से केक कटवाना बताया तथा केक काटते समय का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में शेयर करना बताया।

आरोपी घनश्याम निषाद द्वारा केक काटने में उपयोग किया गया तलवार को पेश करने पर धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी घनश्याम निषाद 19 साल निवासी ग्राम संडी थाना खैरागढ़ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

नाबालिग से अश्लील वीडियो की मांग, बंदी

भिलाई नगर, 30 जनवरी। नाबालिग लडक़ी से अश्लील वीडियो की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा। मामला भिलाई खुर्सीपार का है।

 नाबालिग लडक़ी के परिजनों ने थाना खुर्सीपार आकर एक लिखित आवेदन पेश कर बताया कि उनकी लडक़ी के साथ अनुज नामक व्यक्ति के द्वारा छेड़छाड़ कर मोबाईल के माध्यम से अश्लील वीडियो की लगातार मांग की जा रही है। मामला संज्ञेय अपराध का होने पर थाना खुर्सीपार में आरोपी अनुज खुर्सीपार को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 351(3), 74, 67 और 8,12 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरिश पाटिल ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी खुर्सीपार द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर मामले के पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम के द्वारा आरोपी अनुज कुमार को पता तलाश कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि आपस में बातचीत करने के दौरान 28 जनवरी को नाबालिग से उसका आपत्ति जनक वीडियो बनाकर वाट्सअप के माध्यम से भेजने बोला था।

पूछताछ पर आरोपी अनुज कुमार  खुर्सीपार द्वारा घटना करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट