राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड डोंगरगढ़ में पदस्थ स्थल सहायक विपिन देशकर को 31 दिसम्बर को उनकी सेवानिवृत्ति पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विपिन देशकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड डोंगरगढ़ में 35 वर्षों तक शासकीय सेवा में रहे। इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए विभागीय कार्यों की अधिकारी-कर्मचारियों ने सराहना की। उन्हें सेवानिवृत्त एवं विदाई समारोह के दिन ही पूरे पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। सभी ने विपिन देशकर को स्वस्थ्य, सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीसमीर शर्मा, स्थापना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कैरियर गाईडेंस पर कार्यशाला आयोजित
राजनांदगांव, 2 जनवरी। शासकीय दिग्विजय कॉलेज में प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के निर्देशन में कैरियर गाईडेंस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन 23 दिसंबर को संस्था प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के मार्गदर्शन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके ऊके के निर्देशन में किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में देवाशीष उपस्थित रहे। कार्यशाला में अतिथि के रूप में प्रकाश पालीवाल डायरेक्टर रामा कोचिंग सिविल सेंटर भिलाई और कृति रानी यादव डायरेक्टर कैरियर एक्सीलेट उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके ऊके द्वारा किया गया। वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित इस विशेष व्याख्यान में मंच संचालन प्रो. रागिनी पराते द्वारा किया गया। उपरोक्त व्याख्यान में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक प्रो. स्वयंसिद्धा झा, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, पूजा कुमारी, डॉ. सूरज पटेल एवं डॉ. देवहूति बंछोर रहे। धन्यवाद ज्ञापन तरूणा वर्मा ने किया।