राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच व समापन समारोह समाजसेवी अंजुम अल्वी के मुख्य आतिथ्य एवं छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विशिष्ट अतिथि एसडीएम खेमलाल वर्मा, शिव वर्मा, योगेश बागड़ी, कोमल सिंह राजपूत, शरद खंडेलवाल, रवि सिन्हा, ऋषिदेव चौधरी, अनूप श्रीवास्तव, नरेश सिन्हा, महेन्द्र सिंग ठाकुर, प्रिंस भाटिया, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, गगन आईच शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंजुम अल्वी ने कहा कि राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था अजीज मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एबीस ग्रुप द्वारा इस वर्ष के विजेता एवं उपविजेता टीम टीम को क्रमश: 7500 एवं 5 हजार तथा आगामी वर्ष से रुद्राक्षम वेफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग राष्ट्रीय स्तर के इस अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11हजार एवं उपविजेता टीम को 7हजार एबीस ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाएगा। एबीस ग्रुप की इस घोषणा से खेलप्रेमी जनता व हॉकी खिलाडिय़ों में हर्ष का माहौल है।
अध्यक्षता करते छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने इस आयोजन को खिलाडिय़ों के लिए एक उत्कृष्ट मंच बताते इस क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए प्रेरणादायक पहल करार दिया। उन्होंने कहा कि देश में बहुत कम टूर्नामेंट ग्रासरूट्स स्तर के बच्चों के लिए आयोजित किए जाते हैं। कोच मृणाल चौबे ने टूर्नामेंट का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते इसके विशेष पहलुओं से अतिथियों को अवगत कराया। हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपरान्ह 3 बजे खेलो इंडिया सेंटर बिलासपुर विरुद्ध खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में बिलासपुर की टीम ने शुरूआती समय से ही अपना दबाव बनाए रखा।
उसी कड़ी में बिलासपुर की ओर से मैच के 2रे ही मिनट पैनल्टी कर्नल मिला। जिसमें अवि मानिकपुरी ने गोल में तब्दील कर 1.0 गोल से बढ़त बनाई। वहीं मैच के 12वें और 14वें मिनट में सुमित मिंज और मनीष मौर्य ने गोल कर मैच के मध्यंतर तक स्कोर को 3.0 पर ला खड़ा किया। मैच के मध्यंतर के बाद भी खेलो इंडिया बिलासपुर के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल का परिचय दिया। मैच के 22वें मिनट में ओम यादव ने और मैच 26वें मिनट सुमित मिंज ने गोल कर स्कोर 5.0 पर ला दिया। खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव के खिलाडिय़ों ने लगातार गोल करने का प्रयास करते रहे, किन्तु बिलासपुर टीम के खिलाडिय़ों ने उनके हर मुकाम को फेल करते मैच को 5.0 गोल से जीत हासिल करते रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का खिताब अपने नाम किया।