राजनांदगांव

पीएम के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से जुड़े - सांसद
25-Nov-2024 3:13 PM
पीएम के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से जुड़े - सांसद

सांसद पांडे ने पीएम मोदी की ‘मन की बात’ को सुना

राजनांदगांव, 25 नवंबर। देशभर के लोगों से जुडऩे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को साथियों के साथ सुनने सांसद संतोष पांडे के कार्यालय में प्रबंध किया गया। मन की बात में देशभर के लोगों द्वारा प्रकृति से जुडा़व व प्रकृति की बेहतरी के लिए अनेक अनुकरणीय कार्य किए जाते हैं। जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात के श्रोताओं में अनुकरणीय उत्साह का संचार करते हैं। रविवार को मन की बात में प्रकृति प्रेम से वशीभूत लोगों के कार्य को बताया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने रात-दिन एक कर रहे इंदौर, जैसमलेर, बिहार, बैंगलोर, मैसूर के संस्थाओं की सराहना करते सभी से अपनी रुचि अनुसार कार्य करने की अपील की ।

 सांसद संतोष पांडे ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम से जुड़े, प्रकृति से जुडक़र ऐसा कार्य करें कि हमारी आने वाली पीढ़ी सुख-शांति से रह सकें। सांसद कार्यालय में आयोजित मन की बात श्रवण कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, आलोक श्रोती, खम्मन ताम्रकार, मृणाल चौबे, परदेशी सोनबोईर, विजय जैन, अरविंद बैद, भीखू हीरवानी, आर्यन साहू, प्रीति शर्मा, दीपक देवांगन, शशिकांत गंजीर, आशुतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट