राजनांदगांव

परिजनों व नाबालिग को जान से मारने की धमकी-रेप, आरोपी गिरफ्तार
13-Nov-2024 3:48 PM
परिजनों व नाबालिग को जान से मारने की धमकी-रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को चिखली चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी द्वारा नाबालिग और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर लगातार शरीरिक संबंध बनाते रहा। 

मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को प्रार्थिया ने चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी द्वारा प्रार्थिया की नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर परिजनों की अनुपस्थिति में परिजनों व नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर किरायेदार के मकान में जबर्दस्ती लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहे। रिपोर्ट पर धारा सदर 65(2), 64(2)(ड), 351(2), 332(ए), 115, 127 बीएनएसए 4, 6 पाक्सो एक्ट भादवि अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में तत्काल चिखली पुलिस टीम तैयार कर पतासाजी किया गया। 

आरोपी को शंकरपुर में छिपने की पुख्ता सूचना पर दबिश दी गई। घेराबंदी कर आरोपी नवल किशोर वर्मा (40) को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने और मेडिकल मुलाहिजा से पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट