राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर। शिवनाथ नदी तट पर स्थित ऑक्सीजोन में घूमने गए कुछ युवकों से बीड़ी-सिगरेट मांगने के नाम पर मारपीट कर धारदार चाकू से हमला करने वाले नाबालिग समेत आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो दोपहिया वाहन और तीन नग चाकू जब्त किया है। आरोपियों में 5 आरोपी और एक नाबालिग भी शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को चौखडिय़ापारा निवासी शिवकुमार ढ़ीमर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 11 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे प्रार्थी अपने दोस्तों प्रताप ढीमर, नरसिंग ढीमर, छोटू ढीमर व नरेंद्र यादव के साथ ऑक्सीजोन घूमने गए थे, घूमने के बाद ऑक्सीजोन के एक किनारे पर सभी दोस्त शाम करीब 5.30 बजे खड़े थे, तभी ऑक्सीजोन के अंदर से 08-10 लडक़े पार्टी मनाकर अपनी-अपनी दोपहिया वाहन से प्रार्थी और उसके दोस्तों के पास आकर विक्की यादव ने नरसिंग ढ़ीमर से बीड़ी-सिगरेट मांगने लगा तो नरसिंग ने कहा कि मेरे पास बीड़ी-सिगरेट नहीं है।
इस पर विक्की व उनके 3-4 साथी मां-बहन की गाली-गुप्तार करते अपने पास रखे चाकूनुमा औजार को निकालकर नरसिंग को जान से मारने की नियत से बांयी कमर में चोंट पहुंचाया। उसे देखकर शिवकुमार ढ़ीमर छुड़ाने गया तो विक्की यादव के 3-4 दोस्तों ने एक राय होकर अपने पास रखे चाकूनुमा औजार से शिवकुमार के बांये पैर के जांघ तथा कमर के ऊपर और हाथ में चोंट पहुंचाया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा तत्काल टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से किया।
आरोपी शुभम सौदागर (19), विक्की नेवारे (20), रोहित देवांगन (20), हिरेन्द्र यादव (22) और चेतन कश्यप (19) को त्वरित कार्रवाई करते पुलिस हिरासत में लेकर मेमोरेंडम कथन एवं पूछताछ किए जाने पर अपना अपराध स्वीकार करते बीड़ी-सिगरेट नहीं देने की बात पर प्राणघातक हमला कर हत्या का प्रयास करना बताया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन एवं चाकू जब्त किया गया।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
वहीं एक नाबालिग आरोपी जो घटना में शामिल था, को शादी वर्दी में अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसे प्रारूप नियम धारा 8(1)8(5) के तहत नाबालिग के विरूद्ध फार्म भरा गया।