राजनांदगांव

राजनांदगांव, 13 नवंबर। नगर निगम द्वारा गणेश उत्सव पर्व पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा एवं विसर्जन झांकी की प्रतियोगिता अ एवं ब वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समितियों के परिणामों की घोषणा की गई। गणेश उत्सव प्रतियोगिता के परिणामों की गत दिनों आयोजित महापौर परिषद में स्वीकृति प्रदान की गई, जिन्हें निगम में आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
परिणामों के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष 2024 में नगर निगम द्वारा आयोजित गणेश पर्व प्रतियोगिता के तहत सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा एवं विसर्जन झांकी का चयन निर्णायकों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि गणेश प्रतियोगित वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतियोगिता में प्रथम विनायक मंडल गणेश उत्सव समिति, कामठी लाईन, द्वितीय श्री पाटीदार गणेश उत्सव समिति जीई रोड व तृतीय लालबाग गणेश उत्सव समिति, दुर्गा मंदिर परिसर लालबाग को प्राप्त हुआ है।
इसी प्रकार विसर्जन झांकी के अ वर्ग में प्रथम उमंग गणेश उत्सव समिति हमाल पारा, द्वितीय सुमति मंडल कामठी लाईन एवं तृतीय बस स्टैंड गणेश उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड को स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार ब वर्ग में प्रथम गंज गणेश उत्सव समिति भारत माता चौक, द्वितीय आजाद गणेश उत्सव समिति आजाद चौक एवं तृतीय तिरंगा मंडल अशोक स्तंभ (कमल टाकीज) चौक ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि उक्त समितियों को निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर सहित निगम पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।