राजनांदगांव

कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु लगाएंगे नदी में डुबकी
13-Nov-2024 2:11 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु लगाएंगे नदी में डुबकी

 कल से शुरू होगा शिवनाथ नदी तट में मेला का आगाज, झूला और दुकानें सजने की तैयारी 

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालु शिवनाथ नदी में डुबकी लगाकर दीपदान करेंगे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह शिवनाथ के दोनों किनारों में स्नान करने के लिए बड़ी तादाद में लोग पौफटने के साथ पहुंचेंगे। शिवनाथ तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले का सबसे बड़ा मोहारा मेला का आगाज कल 14 नवंबर से शुरू होगा, जो 16 नवंबर तक चलेगा। इधर, नदी तट पर लगने वाले मेला के लिए दूर-दराज के व्यवसायी यहां आकर अपनी-अपनी दुकानें सजाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। मेले को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल है। मेला में छोटी-बड़ी दुकानों से लेकर छोटे-बड़े झूले लगाए जाते हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति बनी रहेगी। मेला परिसर में झूले और दुकानें सजनी शुरू हो गई है।

कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर प्रतिवर्षानुसार मोहारा मेला का आयोजन होता है। अंचल के सबसे बड़ा मेला होने की वजह से लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इधर प्रशासन भी नदी किनारे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त में जुट गया है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन शिवनाथ नदी तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ता है, जहां बड़ी संख्या में लोग स्नान कर मेले का आनंद उठाते हैं। मेला में सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व निगम प्रशासन भी अलर्ट रहती है। नदी तट के किनारे पुलिस बल व गोताखोर भी तैनात किए जाएंगे। भक्तों की भीड़ पर नजर रखने नाविकों को भी तैनात करने की तैयारी है। सालों से शिवनाथ नदी के किनारे आयोजित हो रहे इस मेले में ग्रामीण अंचल के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। वहीं मेले के जरिये कारोबार करने वाले व्यापारियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। मेला में झूले और अन्य मनोरजंन स्थल में भी भीड़ बनी रहती है।
 


अन्य पोस्ट