राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। गोदाम से डीजे का 3 एम्लीफायर मशीन को चोरी करने वाले दो आरोपियों को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 नग एम्लीफायर मशीन कीमती 95 हजार 500 रुपए को जब्त किया। वहीं आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में छुईखदान थाना के धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान 10 नवंबर को प्रकरण के आरोपी तेजराम विश्वकर्मा (22) कुरलू जिला बेमेतरा और गोविंदराम वर्मा (19)बेमेतरा के कब्जे से 3 एम्लीफायर मशीन जुमला कीमती 95 हजार 500 रुपए बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से 10 नवंबर को गिरफ्तार कर 11 नवंबर को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।