राजनांदगांव

चलती गाड़ी में छेडख़ानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
12-Nov-2024 3:14 PM
चलती गाड़ी में छेडख़ानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर।
मोपेड़ में जा रही एक पीडि़ता के साथ छेडख़ानी करने वाले आरोपी को तुमड़ीबोड़ पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रार्थिया ने 15 अक्टूबर को शिकायत करते बताया कि वह अपने गांव से पड़ोस के गांव अपनी मोपेड़ में अकेली जा रही थी, तभी एक मोटर साइकिल चालक देवनाथ पारधी द्वारा पीडि़ता को अकेली पाकर चलती गाड़ी में गलत नियत से हाथ पकड़ लिया। पीडि़ता द्वारा हाथ छुड़ाने पर छेडख़ानी करने लगा, जिस पर पीडि़ता द्वारा पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में लिखित आवेदन करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 74, 75(2), 78, 351(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कार्रवाई करते आरोपी का पता तलाश कर आरोपी देवनाथ पारधी (23) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को  11 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट