राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की राजनांदगांव महानगर इकाई द्वारा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। दीनदयाल नगर चिखली स्थित सामाजिक भवन में रविवार को आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में उक्त निर्णय लिया गया।
समाज के अध्यक्ष गरीबाराम यादव एवं सचिव पूनाराम यादव ने पदाधिकारियों एवं स्वजातीयजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात समाज की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को प्रांतीय कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र का वितरण किया गया। समाज के महामंत्री सुदेश यादव ने आगामी जनवरी-फरवरी में समाज द्वारा सामाजिक सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा आदर्श विवाह कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। आयोजन को सफल बनाने समाज के सभी इकाई के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के अंत में हाल ही में समाज के दिवंगत सदस्यों स्व. कल्याणी यादव रामनगर, स्व. शंकरलाल यादव तुलसीपुर तथा स्व. अशोक यादव जमातपारा के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गरीबाराम यादव, महामंत्री सुदेश यादव, सलाहकार महेश यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, बोधनराम यादव, संतोष यादव, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष मालती यादव, रामलाल यादव, शरद यादव, रामू यादव, बीसनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी समाज के सचिव पूनाराम यादव ने दी।