राजनांदगांव

महिलाओं के साथ लॉज में संचालक समेत 3 आरोपी पकड़ाए
12-Nov-2024 2:52 PM
महिलाओं के साथ लॉज में संचालक  समेत 3 आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 12 नवंबर। पुराना बस स्टैंड स्थित एक लॉज में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रेड कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर लॉज संचालक सहित तीन आरोपियों के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल और नगदी रकम व आपत्तिजनक वस्तु भी जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास स्थित दिगंबर लॉज में लॉज संचालक द्वारा अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है।

एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में हमराह निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव एवं सायबर स्टाफ तथा थाना कोतवाली राजनांदगांव स्टाफ का संयुक्त रूप से टीम गठित कर मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर प्रीमन जैन उर्फ अप्पू (42), कुणाल शर्मा (18) एवं रीतिक रोड (18) को लॉज के अंदर तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 सीट अधिनियम पूर्ननिर्मित के तहत वैधानिक कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल कीमती 60 हजार रुपए व नगदी रकम 4400 रुपए एवं आपत्तिजनक वस्तु (4 पैकेट निरोध) जुमला कीमती 64 हजार जब्त कर अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों खिलाफ  धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 सीट अधिनियम पूर्ननिर्मित कायम कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 नवंबर को न्यायालय में पेश किया गया।

 जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट