राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। दो पहिया वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 9 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 74 हजार 700 रुपए एवं एक मोपेड जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई है। मोपेड़ और गांजा की कुल कीमत एक लाख 4 हजार 700 रुपए को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में छुईखदान थाना क्षेत्र में 10 नवंबर को फारेस्ट नाका के पास ग्राम हाटबंजा में एक व्यक्ति द्वारा अपने दोपहिया वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते रेड कार्रवाई किया गया।
आरोपी सोमनाथ मंडावी (24)खैरागढ़ के कब्जे से 9 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 74 हजार 700 रुपए एवं एक मोपेड कीमती 30 हजार रुपए जुमला कीमती एक लाख 4 हजार 700 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का साक्ष्य पाए जाने पर 10 नवंबर को गिरफ्तार कर छुईखदान थाना में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को 11 नवंबर को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।