राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 नवंबर। शिक्षा ही वह बुनियाद है, जिस पर देश के नौनिहालों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है।
इसके दृष्टिगत बच्चों के समग्र विकास के लिए भारत शासन द्वारा प्रारंभ की गई पीएमश्री योजना राजनांदगांव जिले के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा में फलीभूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएमश्री योजना अंतर्गत जिले में बच्चों के भविष्य को गढऩे एवं तराशने का कार्य सिद्दत से किया जा रहा है।
पीएम श्री योजना के तहत लगभग 4 लाख 15 हजार रुपए की राशि से पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा का कायाकल्प किया गया। फर्श पर सुन्दर टाइल्स लगाएं गए है तथा दीवारों पर ज्ञानवर्धक खूबसूरत पेटिंग की गई है। फर्नीचर एवं आकर्षक साज-सज्जा एवं प्रेरक माहौल से बच्चों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त माहौल मिल रहा है। पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा में वर्ष 2023 में 82 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ।
स्कूल के प्रधान पाठक भीखम दास साहू ने बताया कि वर्ष 2023 में शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा को पीएमश्री योजना के लिए चयनित किया गया। इस योजना के तहत केन्द्र शासन एवं राज्य शासन से राशि प्राप्त हो रही है। जिसका उपयोग स्कूल में अच्छी तरह से किया जा रहा है। इस योजना के लिए चयनित होने के बाद स्कूल में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।