राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर। चाकू-डंडा लेकर मारने दौड़ाने वाले तीन लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडिय़ो पर कार्रवाई की गई। आरोपियों में दो आरोपी समेत एक नाबालिग शामिल है, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू एवं डंडा जब्त किया। प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 8 नवंबर की रात्रि में तीन लडक़ों द्वारा प्रार्थी संतोष तांडी को चाकू-डंडा लेकर दौडऩे का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर 10 नवंबर को प्रार्थी संतोष तांडी (28) को थाना तलब किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115, 351(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी सूरज ठाकुर 35 साल निवासी डोंगाघाट थाना अं. चौकी, संजू मंडावी 27 साल निवासी बैगापार लखोली राजनांदगांव एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को 6 घंटे के भीतर घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से एक डंडा एवं एक लोहे का धारदार चाकू जब्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट समाहित कर आरोपियों को 10 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल राजनांदगांव एवं बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव दाखिल किया गया।