राजनांदगांव

समाजसेवी महिलाओं की अन्नकूट पूजा में राधा-कृष्ण नृत्य की बिखरी मनोहारी छंटा
11-Nov-2024 2:38 PM
समाजसेवी महिलाओं की अन्नकूट पूजा में   राधा-कृष्ण नृत्य की बिखरी मनोहारी छंटा

भगवान श्री कृष्ण-राधे को लगाए गए 56 भोग

छत्तीसगढ़ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 नवंबर। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर शहर की समाजसेवी महिलाओं ने कस्तूरबा भवन में धूमधाम से अन्नकूट पूजा का आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण-राधे को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाएं और सबको दीपावली पर्व व अन्नकूट पूजा की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर शहर के युवा कलाकारों द्वारा श्री राधे-कृष्ण नृत्य का मनोहारी प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। पं. मोहन शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई अन्नकूट पूजा में बड़ी संख्या में समाजसेवी महिलाओं सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे।

कस्तूरबा महिला मंडल की संरक्षिका शारदा तिवारी के नेतृत्व में आयोजित अन्नकूट पूजा कार्यक्रम में शहर की वरिष्ठ समाजसेवी सरस्वती माहेश्वरी, महापौर हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुलबीर छाबड़ा, अधिवक्ता मनोज चौधरी सहित महिला पुलिस थाना की वरिष्ठ अधिकारियों व उनकी टीम की उपस्थिति बनी रही। कस्तूरबा भवन में आयोजित अन्नकूट पूजा में भजन-पूजन के अलावा नृत्यादि कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्ति-भाव से सना रहा।

कार्यक्रम का प्रारंभ कस्तूरबा महिला मंडल की अध्यक्ष अलका जानी, संरक्षिका शारदा तिवारी, सरस्वती माहेश्वरी, आशा गुप्ता, शोभा रानी चौरसिया, साधना तिवारी, अलका जानी, माया अग्रवाल, अर्चना दास आदि द्वारा भगवान श्री कृष्ण -राधे की पूजा व 56 भोग चढ़ाकर किया गया।

इस दौरान समाजसेवी महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण के वृंदावन रास की तरह गरबा नृत्य की भी मनोहारी प्रस्तुति देते अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। कार्यक्रम में पूजा स्थल पर आकर्षक रंगोली सजाई गई व जगमग दीप प्रज्वलन कर अन्नकूट पर्व को ज्योतिर्मय बनाया गया।

भगवान श्री राधे .कृष्ण की पूजा के दौरान अन्नकूट के लिए बनाए गए 56 भोग भगवान को अर्पित किए जाने के उपरांत आगत अतिथियों के लिए भोज-प्रसादी का भी आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी श्रीकिशन खंडेलवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, अधिवक्ता मनोज चौधरी, मनमोहन, शोभा चोपड़ा, प्रभा बरडिया, विद्या पांडे, रजनी अग्रवाल, प्रज्ञा गुप्ता, माया शर्मा, जनकबाई गुप्ता, किरण अग्रवाल, प्राचार्य प्रवीण गुप्ता, सीताराम वैष्णव सहित स्कूल स्टाफ की उपस्थिति बनी रही। कार्यक्रम का संचालन सचिव साधना तिवारी ने किया।


अन्य पोस्ट