राजनांदगांव

व्रती महिलाओं को मेयर ने दी बधाई
10-Nov-2024 2:58 PM
व्रती महिलाओं को  मेयर ने दी बधाई

राजनांदगांव, 10 नवंबर। महापौर हेमा सुदेश देशमुख बीते दिनों मोती तालाब पहुंचकर छठ व्रत रखने वाले महिलाओं व पुरूषों को छठ पर्व की बधाई दी। 
उन्होंने कहा कि संतान की दीर्घायु व परिवार की खुशहाली एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना को लेकर मनाए जाने वाले इस त्यौहार पर सभी के परिवारों की खुशहाली के लिए सूर्यदेव से प्रार्थना करती हूं। उन्होंने कहा कि आस्था के इस महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को डूबते सूर्य को अध्र्य देने बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष मोती तलााब में उपस्थित हुए और चौथे दिन उगते सूर्य को अध्र्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ते हैं।
 


अन्य पोस्ट