राजनांदगांव

अर्शवीर का क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
10-Nov-2024 2:07 PM
अर्शवीर का क्रिकेट टूर्नामेंट  में शानदार प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर।
छत्तीसगढ़ी स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते रॉयल किड्स कान्वेंट के छात्र अर्शवीर सिंह भाटिया ने शानदार प्रदर्शन किया। 

दल्लीराजहरा में आयोजित मैच में भिलाई से खेलते राजनांदगांव ने शानदार एक पारी और 156 रन से जीत दर्ज की। राजनांदगांव की टीम की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र अर्शवीर सिंह भाटिया ने मैच में पहली पारी में 6 विकेट, दूसरी पारी में फिर 6 विकेट कुल मैच में 12 विकेट और बैटिंग करते शानदार 60 रनों का योगदान देते मैन ऑफ द मैच भी बने।
 इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निदेशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, प्राचार्य एकता खंडेलवाल, प्राचार्य सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, कल्चरल एक्टिविटीज इंचार्ज अपर्णा वर्मा, एचएम सरिता सिंह एवं शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट