राजनांदगांव

जानलेवा आकाशीय बिजली घटना दुखद - मधुसूदन
24-Sep-2024 4:25 PM
जानलेवा आकाशीय बिजली  घटना दुखद - मधुसूदन

राजनांदगांव, 24 सितंबर। ग्राम जोरातराई में जानलेवा आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 8 लोगों की मृत्यु को दु:खद बताते पूर्व सांसद मधुसूदन ने पीडि़त परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय जनता से घटना की जानकारी ली एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व सांसद ने घटना स्थल पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को सहायता राशि स्वीकृत करने निर्देशित किया तथा सभी स्कूलों में शोकसभा आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर राजनांदगांव से चर्चा की।
 


अन्य पोस्ट