राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को चिचोला पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 30 पौवा जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। इधर एक अन्य मामले में लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था को भंग करने वाले एक अन्य आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर को सूचना मिली थी कि ग्राम उरईडबरी में मन्नान मोहम्मद उर्फ गोलू खान नाम का व्यक्ति यूपी बिहार बिट्टू ढ़ाबा के बगल में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने अपना नाम मन्नान मोहम्मद बताया। तलाशी लेने पर एक सफेद बोरी में 16 पौवा देशी प्लेन शराब और 14 पौवा जम्मू डिलक्स व्हीस्की शराब बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हो-हल्ला करने वाला पकड़ाया
इधर एक अन्य मामले में ग्राम उरईडबरी के चरण वर्मा को हो-हल्ला कर मारने-पीटने, लड़ाई-झगड़ा पर अमादा था, जिसे मौके पर संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने मौके पर गिरफ्तार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डोंगरगढ़ में 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।