राजनांदगांव

गरबा उत्सव में नहीं बजेगा डीजे
24-Sep-2024 3:41 PM
गरबा उत्सव में नहीं बजेगा डीजे

  समाज ने कलेक्टर को किया आश्वस्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। शहर के सर्व गुजराती समाज श्री लोहाणा समाज, श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज व श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से भेंटकर नवरात्रि पर्व पर गरबा उत्सव में सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है।

बैठक में तीनों समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत पचास वर्षों से सर्व गुजराती समाज यह पर्व सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में धार्मिक परंपरानुसार मनाया जाता है। ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी मनाया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में लोहाणा समाज के अध्यक्ष दीपक भाई बुद्धदेव, उपाध्यक्ष भरतभाई जोबनपुत्रा, सचिव योगेश कोटक, कोषाध्यक्ष दिनेश भाई साहिता, सूरज बुद्धदेव, पीआरओ मनीष साहिता, श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज अध्यक्ष हीराभाई पटेल, सचिव नरेश भाई पटेल, सहसचिव मनीष पटेल, पवन पटेल, विनय पटेल, श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज से अध्यक्ष ईश्वर भाई राठौर, वासुभाई वरू, गिरीश चावड़ा, प्रकाश भाई, सलाहकार प्रफु ल भाई परमार उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट