राजनांदगांव

नाबालिग पिटाई, हटाए गए छुरिया टीआई
24-Sep-2024 3:29 PM
नाबालिग पिटाई, हटाए गए  छुरिया टीआई

संतोष भुआर्य होंगे नए थाना प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
एक नाबालिग की कथित तौर पर बेदम पिटाई किए जाने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी मोहित गर्ग ने मंगलवार को छुरिया थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास को लाईन भेज दिया है। थाना प्रभारी श्रीवास पर एक नाबालिग की कथित पिटाई पर अनदेखी किए जाने का आरोप लगा है।
 2008 बैच के संतोष भुआर्य छुरिया थाना के नए प्रभारी होंगे। वर्तमान में वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ थे। 

बताया जा रहा है कि अविनाश श्रीवास के खिलाफ पहले भी कुछ मामलों में शिकायतें आला अफसरों तक पहुंची थी। गौतस्करी और जुआ मामलों में भी कोताही बरतने का आरोप उन पर लगा था। विभागीय स्तर पर जांच चल रही थी। इस बीच एक नाबालिग को पीटने का मामला सामने आया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह कार्यालयीन समय पर टीआई को लाईन भेज दिया। बताया जा रहा है कि छुरिया थाना में दुर्ग जिले के रहने वाले एक नाबालिग को बेसुध होने तक पीटा गया। बाद में परिजनों ने उसे दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की कथित ज्यादती के मामले को अफसरों ने गंभीरता से लिया। 
 


अन्य पोस्ट