राजनांदगांव

ओस्तवाल ने की एसडीएम व तहसील कार्यालय को दलाल मुक्त कराने की मांग
24-Sep-2024 3:28 PM
ओस्तवाल ने की एसडीएम व तहसील कार्यालय को दलाल मुक्त कराने की मांग

राजनांदगांव, 24 सितंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री व विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से राजनांदगांव एसडीएम एवं तहसील कार्यालय को दलालों से मुक्त करने की मांग रखी।

श्री ओस्तवाल ने विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कलेटर एवं दुर्ग संभाग कमीशनर से अनुरोध किया कि राजनांदगांव एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में देर शाम तक दलालों का कब्जा रहता है। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में ऋण पुस्तिका, जमीन डायवर्सन, नामांतरण व सीमांकन सहित अन्य मामलों में सभी के रेट दलालों के फिक्स है। इस कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के किसान और आम आदमी परेशान हैं। उन्होंने उक्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते आम जनता को राहत देने की मांग की।


अन्य पोस्ट