राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। भिलाई के रहने वाले ट्रक व्यवसायी ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास ट्रक के टायर और अन्य सामान की चोरी में चालक के खिलाफ सोमनी पुलिस से शिकायत की है। चालक हाल ही में व्यवसायी के पास ड्राईवरी के लिए नौकरी पर लगा था। मौका देखकर ट्रक के टायर और अन्य महंगे सामान लेकर वह फरार हो गया। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भिलाई-3 के रहने वाले जसमीत सिंह भाटिया का ट्रक लेकर चालक कमलेश साहू 12 सितंबर को नागपुर जाने के लिए निकला था। इस बीच चालक से ट्रक मालिक का संपर्क नहीं हुआ।
17 सितंबर को जीपीएस सिस्टम में देखने पर ट्रक सोमनी स्थित ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास खड़ी नजर आई। मौके पर पहुंचकर ट्रक मालिक ने देखा तो ट्रक लावारिस हालत में खड़ी मिली। जांच करने पर ट्रक में लगे दो डिस्क लगा टायर, दो बैटरी, जैक, डीजल, 3 लोहे का बत्ता समेत अन्य ट्रक में प्रयुक्त होने वाले सामान गायब थे।
ट्रक व्यवसायी के मुताबिक उक्त सामानों की कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। पुलिस को व्यवसायी ने घटना से अवगत कराया।
व्यवसायी ने बताया कि चालक कमलेश साहू कुछ महीने पहले ही ट्रक चलाने के काम करने उसके पास पहुंचा था। ट्रक चालक द्वारा चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।