राजनांदगांव

बाइक से ओवरटेक करते कबड्डी खिलाड़ी की मौत
24-Sep-2024 1:46 PM
बाइक से ओवरटेक करते कबड्डी खिलाड़ी की मौत

मोहला-मानपुर जिले के केसरीटोला की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
मोहला-मानपुर जिले के एक कबड्डी खिलाड़ी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसे में घायल खिलाड़ी ने अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही एक वाहन की चपेट में आने से खिलाड़ी को गंभीर चोट पहुंची थी। 

पुलिस के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी सुखदेव पुरामे हिडक़ोटोला गांव का रहने वाला था। 21 सितंबर को वह अपने मोटर साइकिल से केसरीटोला में आयोजित कबड्डी स्पर्धा में भाग लेने के लिए घर से निकला। इस दौरान एक कार को सुखदेव ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सामने से आ रही एक बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में कबड्डी खिलाड़ी के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोंट पहुंची। सिर से लगातार खून का रिसाव हो रहा था। एम्बुलेंस से चौकी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। 

पुलिस मर्ग कायम कर  घटना की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट