राजनांदगांव

दस लाख साथ लेकर सरकार अपना कलंक मिटाने पहुंची कवर्धा - छन्नी
23-Sep-2024 3:24 PM
दस लाख साथ लेकर सरकार अपना कलंक मिटाने पहुंची कवर्धा - छन्नी

सरकार नाकाम कानून व्यवस्था के कारण मजबूरी में हो चुकी है दंडवत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर।
कवर्धा मामले में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत को लेकर राज्य सरकार के दो उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री द्वारा पीडि़त परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने के मामले में पूर्व विधायक छन्नी साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 10 लाख में सहायक सरकार अपना कलंक मिटाने कवर्धा पहुंची है। 

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिनदहाड़े लोगों की हत्या हो रही है, बलौदा बाजार में सतनामी समाज को प्रताडि़त करने के बाद अब कवर्धा में साहू समाज को सरकार प्रताडि़त कर रही है। पूर्व विधायक ने कहा है कि किलर सरकार नाकाम कानून व्यवस्था में दंडवत हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार पर लगा कलंक मिटाने राज्य सरकार के मंत्रियों के हाथों पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि पहुंचाई। 

कवर्धा मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव और  विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक भावना बोहरा के साथ लोहारीडीह पहुंचे? मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को दस लाख का चेक दिया। उपमुख्यमंत्री अरुण साहू तथा विजय शर्मा भले ही पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार की हकीकत कुछ अलग है? पीडि़त और बेगुनाहों को भाजपा सरकार जेल में डाल रही है। 

पूर्व विधायक ने कहा है कि लोहारीड़ीह के रहने वाले प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाती है और घटना के इतने दिनों बाद सरकार को पीडि़त परिवार की सुध आती है। 
कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह फेलवर है, जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आगजनी, लूट व हत्या की वारदात हो रही है। बलौदा बाजार एवं कवर्धा की घटना को लेकर गृह मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। 
 


अन्य पोस्ट