राजनांदगांव

कवर्धा कांड पर गृहमंत्री से साहू समाज ने मांगा इस्तीफा
23-Sep-2024 3:23 PM
कवर्धा कांड पर गृहमंत्री से साहू समाज ने मांगा इस्तीफा

एक दिनी धरना देकर गृहमंत्री का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर।
कवर्धा के लोहारीडीह में हुई घटना को लेकर साहू समाज ने रविवार को एक दिवसीय धरना के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंककर इस्तीफे की मांग की। इससे पहले साहू समाज ने स्थानीय अपने कार्यालय में बैठक कर घटना का निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद जयस्तंभ चौक में धरना देकर घटना के पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा और न्याय देने की मांग की। 

जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने आरोप लगाया कि विष्णुदेव साय सरकार के 9 माह के कार्यकाल में पुलिस कर्मियों द्वारा अत्याचार की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि मृत परिवार को उचित न्याय नहीं मिलने पर समाज उग्र आंदोलन करेगा। सभा को संबोधित करते हुए अन्य सामाजिक प्रमुखों ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री के जिले में साहू समाज के लोगों के साथ जो घटना हुई है, वह दुखद है। इसके लिए सीधे तौर पर गृहमंत्री जिम्मेदार हैं। साहू समाज ने पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। समाज के लोगों ने जिस तरह से युवतियों की सरेआम पिटाई करवाई गई, उसे एक शर्मसार घटना करार दिया। इसके लिए तत्कालिन एसपी अभिषेक पल्लव पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की समाज ने मांग की है। इस दौरान नीरा साहू, मदन साहू, कुलेश्वर साहू, चुम्मन साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट