राजनांदगांव

गणेश विसर्जन में विवाद, युवक पर ब्लेड से वार
21-Sep-2024 3:44 PM
गणेश विसर्जन में विवाद, युवक पर ब्लेड से वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 सितंबर। सुकुलदैहान इलाके के लिटिया में गणेश विसर्जन के दौरान दो युवकों ने एक युवक पर आपसी रंजिश के चलते ब्लेड से हमला कर दिया। युवक के पीट पर ब्लेड से वार करने के बाद आरोपी फरार हैं। सुकुलदैहान पुलिस चौकी में घायल युवक ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को लिटिया गांव में गणेश विसर्जन में ग्रामीण शामिल थे। इस बीच गांव के मुकेश वर्मा अपने दोस्त खूबचंद वर्मा के साथ विसर्जन करने के लिए जा रहा था, तभी  गांव के राहुल वर्मा और निखिल यादव ने पुरानी दुश्मनी  के चलते दोनों को जान से मारने की धमकी दी। इस बीच पीछे से ब्लेड से मुकेश वर्मा के पीठ पर वार कर दिया। जिससे उसे चोंट पहुंची है।

 पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बीएनएस के धाराओं 118(1), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट