राजनांदगांव

वार्डवार मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची तैयार करने अफसर नियुक्त
21-Sep-2024 3:32 PM
वार्डवार मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची तैयार करने अफसर नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 सितंबर।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 के लिए नगरपालिकाओं की वार्डवार मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। 

कलेक्टर संजय अग्रवाल नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत अपीलीय अधिकारी है। इसी तरह नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया, लाल बहादुर नगर एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार राजनांदगांव को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार गंगाधर राव व राकेश नागवंशी को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार डोंगरगांव को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार अब्दुल वसीम सिद्दीकी को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। 

नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार छुरिया को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार विजय कुमार साहू को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार डोंगरगढ़ को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार सत्यपाल सिंह यादव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार लाल बहादुर नगर को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार राजेश कुमार नेताम को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
 


अन्य पोस्ट