राजनांदगांव

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
21-Sep-2024 3:31 PM
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राजनांदगांव, 21 सितंबर। संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक अम्बागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की जॉच, पंजीकरण नियमित जांच, पोषण, शिक्षा तथा जननी सुरक्षा के संबंध में स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून जांच, पेशाब की जांच, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करने, डॉक्टर की सलाह से खाने पीने के संबंध में जानकारी दिया गया। गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क दवाईयां का वितरण भी किया गया।
 साथ ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।
 


अन्य पोस्ट