राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 सितंबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीके साहू के निर्देशन में रेड रिबन क्लब का उन्मुखीकरण सह संवेदीकरण कार्यक्रम एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चित्रलेखा टंडन, सहायक प्राध्यापक बेनविक्रम बर्मन एवं रेणुका सिन्हा ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
श्री बर्मन ने रेड रिबन क्लब के उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक प्राध्यापक रेणुका सिन्हा ने स्वच्छता के महत्व को उजागर करते अपनी बात रखी। चित्रलेखा टंडन ने एचआईव्ही संक्रमण एवं एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
प्राचार्य एके श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता एवं सावधानी के माध्यम से हम गंभीर से गंभीर बीमारी से बच सकते हैं एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपना सकते हैं। प्राचार्य ने महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के गठन के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को बधाई दी। आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा सहा. प्राध्यापक सीएस राठौर ने किया।
इस अवसर पर डॉ. एलसी सिन्हा, व्हीके मसियारे, रेणुका कुंजाम, हेमंत जांगड़े, नीलमणी देवांगन, जीएल वर्मा, अमितेष वैष्णव, नेमेन्द्र चंद्राकर एवं जिनेन्द्र यादव की उपस्थिति रही।