राजनांदगांव

क्रीड़ा स्पर्धा में शेख हमजा ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
21-Sep-2024 2:48 PM
क्रीड़ा स्पर्धा में शेख हमजा ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 सितंबर।
डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र शेख हमजा ने 24वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 जगदलपुर बस्तर में कराते की प्रतियोगिता में भाग लेकर कराते के कुमीते वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई और गोल्ड मेडल हासिल किया। यह प्रतियोगिता बीते 8 से 11 सितंबर तक जगदलपुर में आयोजित हुआ। जिसमें शेख हमजा राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुए। 

इस प्रतियोगिता में शेख हमजा ने पदक जीतकर अपनी शाला व परिवार को गौरवान्वित किया। इस पर शाला के सभी विभाग के पदाधिकारियों ने शेख हमजा को बधाई देते कहा कि सफलता पाने हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निदेशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सीजी प्राचार्य सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, कल्चरल एक्टिविटीज इंचार्ज अपर्णा वर्मा, एचएम सरिता सिंह एवं सभी शिक्षकों ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट