राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। जिले में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 12 से 23 सितंबर तक वजन त्यौहार का भी आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के पोट्ठ लईका पहल के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता से बच्चों के सुपोषण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए उन्हें अतिरिक्त आहार देने के साथ ही उनके अभिभावकों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालक चौपाल अंतर्गत बच्चों के सुपोषण के लिए पालकों को आवश्यक जानकारी देते रहें। इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता के प्रति सजगता लाने की जरूरत है। सामुदायिक सहभागिता से बच्चों के सुपोषण के लिए समन्वित तरीके से सभी कार्य करें।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत कौर ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह अंतर्गत जनसमुदाय को पोषण संबंधी परामर्श दिया जा रहा है तथा एनीमिया के लक्षण एवं उसके रोकथाम के विषय में जानकारी दी जा रही है। वजन त्यौहार अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में क्लस्टर अनुसार बच्चों की ऊंचाई और वजन लिया जा रहा है और उनका पोषण स्तर देखा जा रहा है।