राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में 21वीं पशु संगणना कार्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बताया किया गया भारत सरकार पशुपालन प्रभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रम 21वीं पशु संगणना कार्य सितम्बर से प्रारंभ होकर दिसम्बर 2024 तक पूर्ण होगी। जिसके लिए विभिन्न 16 प्रकार के पशुओं की नस्लवार विस्तृत डाटा एकत्र करने एवं एप के माध्यम से एंट्री करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बताया किया कि पशुधन गणना वर्ष 1919 से शुरू की गई थी, तब से यह हर 5 साल में एक बार पशुधन गणना आयोजित की जाती है। अब तक 20 पशु संगणनाएं की जा चुकी है। वर्तमान संगणना 21वीं पशु संगणना है। राजनांदगांव जिला में कुल 120 प्रगणक नियुक्त किए गए हंै, जो ग्रामों एवं शहरों में घर-घर जाकर डाटा संग्रह का कार्य करेंगे।
पशु संगणना का कार्य एप के माध्यम से एंट्री कर किया जाएगा। जिसमें प्रगणक द्वारा एंट्री किए गए डाटा एवं पशु संगणना कार्य के निरीक्षण हेतु 20 सुपरवाईसर एवं एक जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।