राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान 5 आरोपियों को पुलिस ने चाकू लेकर घूमने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है। आरोपियों के कब्जे से 5 लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया गया। इधर 2 लोगों को शांतिभंग होने की स्थिति निर्मित होने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन झांकी के दौरान शहर के चौक -चौराहों, शहर के भीड़भाड़ वाले भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखी जा रही है। 18 सितंबर को झांकी ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि असामाजिक किस्म के लडक़ों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से लोहे का चाकू रखे हैं।
सूचना पर आरोपी करण जोशी, नीरज केमे, ढालेश्वर साहू, प्रहलाद उर्फ सुमित ढेकावा एवं प्रेम रामटेके को घेराबंदी कर पकड़ा। जिनके कब्जे से एक-एक लोहे के धारदार चाकू को जब्त कर विधिवत गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
इसी तरह 18 सितंबर को शहर के भीड़भाड़ व भीतरी इलाके में अनावेदक प्रकाश तांडे टाटीबंध रायपुर और विक्की विश्वकर्मा उर्फ उर्फ दद्दू कबीर नगर जिला रायपुर द्वारा पुलिस की उपस्थिति में उत्पात मचाने व समझाने पर नहीं मानने पर शांतिभंग होने की स्थिति निर्मित होने पर धारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।