राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले एक आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 150 टेबलेट जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर के नाबालिग बच्चों के लगातार टेबलेट का नशा करने की शिकायत मिल रही थी। इसी अभियान के दौरान 17 सितंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चंद्रभान गौतम उर्फ चिंटू रजानगर डोंगरगढ़ जो बुधवारीपारा, रजानगर क्षेत्र में घूम-घूमकर नशीली टेबलेट बेचता है, जो अपने पास काला रंग के बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाई टेबलेट रखकर बेचने रजानगर के पास खड़ा हुआ है।
सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल विधिवत कार्रवाई करते रजानगर डोंगरगढ़ मजार के पास पंहूचकर घेराबंदी कर आरोपी चन्द्रभान गौतम को एक काला रंग के बैग के अंदर में रखे नशीली टेबलेट कुल 150 टेबलेट, बिक्री रकम एक हजार रुपए एवं एक नग मोबाइल के साथ पकड़ा गया। आरोपी चंद्रभान गौतम अवैध रूप से धन अर्जन करने शासन द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट की बिक्री कर रहा था। उसके विरूद्ध धारा. 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।