राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। पेंड्री में एक युवक की हत्या के आरोपी नाबालिग को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 17 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके लडक़े कामता प्रसाद पटेल उर्फ जोगी को पुरानी रंजिश के चलते 17 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे विधि से संघर्षरत बालक व साथी द्वारा गांव के बजरंगबली मंदिर के पास हत्या करने की नियत से चाकू से गोद कर मार देने से मृत्यु होना बताने पर आरोपी के विरूद्ध सदर का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर बालक द्वारा अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि कुछ माह पूर्व शिवा साहू और विजय यादव उर्फ बाबा का गांव के ही कामता पटेल उर्फ जोगी के साथ झगड़ा हुआ था, तब से उनके बीच में दुश्मनी चल रही थी और नाबालिक का भी करीब दो माह पूर्व मृतक के साथ लडाई झगड़ा हुआ था, जिस कारण शिवा नाबालिग को बोला था कि तेरा उम्र कम है तू जोगी उर्फ कामता पटेल को चाकू से मार देना, तेरा ज्यादा कुछ नहीं होगा में तुझे जेल से छुड़ा लूंगा कहा था, तब से नाबालिग और शिवा मौके की ताक में थे, जो 17 सितंबर को शाम लगभग 5 बजे अपने साथी बाबा यादव के साथ पेंड्री बस्ती रोड किनारे बजरंग मंदिर के पास बैठा था, तभी कामता पटेल उर्फ जोगी वहां आया और उसे तथा बाबा यादव को देखकर गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा। वहां खडे पूनमचंद एवं भीमराज खरे ने बीच बचाव किए, तब नाबालिग गुस्से में अपने घर गया और वहां से अपना बटन वाला चाकू जेब में रखकर वापस मंदिर के पास आया, बाबा वहीं पर था। कामता पटेल भी वहीं पर था, जब उसे कामता मारपीट करने लगा तब वह शिवा द्वारा जेल से छुड़ा लेने वाली बात को याद कर वह और बाबा अपने-अपने जेब में रखे बटन वाले चाकू से कामता पटेल के पेट में और बाबा ने कामता के पीठ तरफ वार किए। जिसके बाद मैं और बाबा वहां से अलग-अलग भाग गए। घटना दिनांक समय को अपने साथी बाबा यादव के साथ चाकू से वार कर हत्या करना स्वीकार करने पर नाबालिग के घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया। नाबालिग के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी विजय यादव उर्फ बाबा एवं शिवा साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।