राजनांदगांव

पीडि़ता को उज्जैन से किया बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर भगाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग को उज्जैन मप्र से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पांडे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में गुम नाबालिग बच्चों की बरामदगी के लिए आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26 अगस्त 2024 को उसकी नाबालिग लडक़ी घर से बिना बताए कहीं चली गई है, पता तलाश करने पर नहीं मिली है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है।
रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सूचना के आधार पर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम बनाकर 16 सितंबर को अव्यस्क पीडि़ता को आरोपी विशाल उर्फ आलोक कंडरा के कब्जे से नागदा उज्जैन मप्र से बरामद किया गया। तत्पश्चात बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया। अवयस्क बालिका के अनुसार आरोपी विशाल कंडरा द्वारा पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाकर रेप करने की पुष्टि होने पर मामले में पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गई।
आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी विशाल कण्डरा के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 17 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।