राजनांदगांव

चाकू रखने वाला व शराब बेचने वाला आरोपी पकड़ाया
17-Sep-2024 3:43 PM
चाकू रखने वाला व शराब बेचने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। गणेशोत्सव पर्व व झांकी विसर्जन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्व, गुंडा-बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक युवक को बटनची चाकू रखने और अवैध शराब बिक्री करने के मामले में दोनों आरोपियों को चिखली पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार गणेशोत्सव पर्व व झांकी विसर्जन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्व, गुंडा-बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की कड़ी में 16 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यकित रमन बाजार तालाब के पास चाकू रखकर खड़ा है। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी करण सिंह जुनेजा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक बटनची धारदार चाकू को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

इसी तरह मुखबिर से सूचना मिली कि काई तालाब मोतीपुर के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर घेराबंदी कर दबिश दी गई। अवैध शराब बिक्री करते प्राणनाथ जंघेल को पकड़ा गया और आरोपी के कब्जे से 17 पौवा युनिक देशी प्लेन शराब और शराब बिक्री रकम 100 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम अनेक मामले दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट