राजनांदगांव

त्रिदेव आधारित पर होगी तिरंगा मंडल की झांकी
17-Sep-2024 3:41 PM
त्रिदेव आधारित पर होगी तिरंगा मंडल की झांकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। विसर्जन झांकियों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली विसर्जन झांकी श्री तिरंगा गणेश मंडल पूर्ण रूप से स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की जाती है।

तिरंगा मंडल के संरक्षक सागर चितलांग्या, झांकी निर्देशक गणेश प्रसाद शर्मा व अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष श्री तिरंगा मंडल द्वारा प्राचीन धार्मिक विषय पर विशाल झांकी तीन जीपो के साइज की प्रस्तुत की जा रही है। झांकी सृष्टि की रचना करने वाले त्रिदेवों श्री ब्रम्हा, श्री विष्णु, श्री महेश पर आधारित है । जिसमें श्री शिव, श्री ब्रम्हा, श्री विष्णु व माता पार्वती पाताल भैरवी माता, सरस्वती माता, माता लक्ष्मी के साथ-साथ उनके परिवार श्री गणेश, श्री कार्तिकेय, श्री नारद, श्री गरूड़, श्री नंदी, श्री हनुमान भी विराजित रहेंगे। इस के अलावा ब्रम्हा-विष्णु-महेश के बाल स्वरूप भी रहेंगे । 20 फीट का आकर्षण झांकी व विशाल प्लेटफार्म लाईटो से सुसज्जित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी मूर्तियों में आकर्षक मूविंग रहेगी। झांकी के निर्माण में मूर्तिकार राजा राजपूत, देवा रंगारी, मंच सज्जा विक्की पेंटर, अर्जुन यादव, जिया, शंकर, किसुन रजक, पवन मूविंग, श्याम दुर्ग, कैलाश साहू, लाईट आदित्य डेकोरेशन, कमलेश अवचट हमालपारा के साथ ही समिति के जितेश सिमनकर, ज्ञानी मेश्राम, दिनेश खापर्डे, रजत भोईर, राजेश बाघमारे, संपत गुप्ता, नीलम मेश्राम, राजेश भोइर, अखिलेश ठावरे, संघप्रिय वासनिक, राहुल गौतम, युगल किशोर शर्मा, किशन रजक आदि का सहयोग रहा है।


अन्य पोस्ट