राजनांदगांव

दो शराब कोचिया पकड़ाए
17-Sep-2024 3:38 PM
दो शराब कोचिया पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करते 2 शराब कोचियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 18 और 34 पौवा शराब सहित एक नग स्कूटी व एक मोबाइल जब्त किया गया। वहीं ढाबा संचालक के खिलाफ पीने के लिए जगह मुहैया कराने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व पर थाना लालबाग स्टाफ ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग टीम रवाना होकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। आरोपी दुरदर्शी निषाद के पास से 18 पौवा अंग्रेजी शराब और बिक्री रकम 130 रुपए को अटल आवास पेंड्री के पास मेडिकल कॉलेज जाने का मार्ग पर बेचते मिले। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। इसी तरह मनोज गुडानी से 34 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 450 रुपए को एक नीले रंग का एक्टिवा स्कूटी बिना नंबर वाला में रखकर एवं मोबाइल को ट्रांसपोर्ट नगर चौक पेंडरी के पास शराब बेचते मिला, को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

 ढाबा संचालक पर कार्रवाई

इसी तरह शाबी ढाबा फरहद चौक का संचालक जगतार सिंह अपने ढाबा में अवैध धन अर्जन करने के आशय से पीने के लिए जगह मुहैया करा रहा था। इसके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर सभी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया


अन्य पोस्ट