राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 सितंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के पास से कुल 68 नग पौवा देशी शराब को जब्त कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने मुहिम छेड़ी है। इसी अभियान के तहत अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 16 सितंबर को अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की। आबकारी एक्ट में आरोपी हर्षित बघेल को चौथना मोड़ पुल के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र आरोपी से 34 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3060 रुपए एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया। वहीं आरोपी नरेन्द्र कुमार साहू को ग्राम भैंसरा चौक पुल के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र आरोपी से 34 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3060 रुपए एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया।