राजनांदगांव

राजनांदगांव, 16 सितंबर। शहर के मानव मंदिर चौक में लगे एक धार्मिक फ्लैक्स को फाडऩे के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपी की पहचान की।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत 14 सितंबर को राजेश कुमार डागा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मानव मंदिर चौक में फ्लैक्स और प्रतीक चिन्ह लगाया गया है, जिसे शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति द्वारा चीर-फाड़ कर नुकसान कर धार्मिक भावना को आहत किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 298 भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को चेक किया गया। जिसमें एक व्यक्ति फ्लैक्स और महाकाल के प्रतीक चिन्ह को चीर-फाड़ करते दिखाई देने पर उक्त व्यक्ति का तत्काल पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम व पता प्रशांत लाउत्रे ्र 26 वर्ष निवासी डोंगरगढ़ बताया।
आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार किया गया, जिसे 15 सितंबर को डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।