राजनांदगांव

गणेश प्रतिमाएं व झांकियों का किया भ्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। सांसद संतोष पांडे ने शनिवार को मोटर साइकिल में शहर का दौरा किया। सांसद पांडे शहर के आकर्षक पंडालों में विराजित गणेश प्रतिमाएं व स्थल सजावट झांकियों का भ्रमण कर दर्शन किया। उन्होंने भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर शहरवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर सांसद पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गणेश उत्सव का इतिहास बहुत पुराना है। छत्तीसगढ़ में गणेश पूजा परंपरा से सामाजिक चेतना का विकास हुआ और राष्ट्रीय आंदोलन को गति मिली। खासतौर पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गणेश प्रतिमा स्थापित करने और इसे धूमधाम से मनाने की परंपरा शुरू हुुुुई। राजनांदगांव जिला छत्तीसगढ़ में झांकी और हॉकी के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
इस दौरान गणेशोत्सव समितियों द्वारा सांसद संतोष पांडे का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर खूबचंद पारख, अतुल रायजादा, आलोक श्रोती, देवशरण सेन, शिव वर्मा, राजा माखीजा, बलवंत साहू, विजय जैन, राजेश यादव, राहुल मिश्रा, हिमांशु सोनवानी, अंशुल कसार, सत्यम मिश्रा, जयप्रकाश साहू, प्रिंस हाथीबेड, आशुतोष सिंह, दिग्विजय मिश्रा, रवि साहू, अरुण साहू, अर्जुन राजपुरोहित, जैकी सोनकर, दादू शर्मा, भैरव यादव, रोहित माखीजा, आर्यन साहू, जवाहर बेद, यश पारख सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।