राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बीते दिनों अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। साथ ही मोहारा स्थित सिंगदई, हल्दी और धामनसरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों की तकलीफों को समझते संबंधित अधिकारियों को त्वरित सहायता के निर्देश दिए।
भाजपा मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार डॉ. सिंह जगदीश प्रसाद अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर रामाधीन मार्ग स्थित उनके निवास पहुंचकर उनके परिजन संजू अग्रवाल एवं विष्णु अग्रवाल को सांत्वना प्रकट की। तत्पश्चात डॉ. सिंह दयाराम सोनी के निधन पर भरकापारा स्थित उनके निवास पर पहुंचकर संतोष, संजय एवं महेश सोनी को शोक सांत्वना प्रकट की। वहीं भाजपा कार्यकर्ता तरूण साहू के पिता स्व. लक्ष्मण साहू के स्टेशनपारा स्थित निवास पहुंचे और अंत में ढ़ाबा स्थित पूर्व बूथ अध्यक्ष अशोक साहू के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर दुख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत, राजा माखीजा, श्यामा सुखदेव, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, योगेश बागड़ी, भावेश बैद सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।
सिद्दकी से हालचाल पूछने पहुंचे रमन
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह शोक संतप्त परिवारों से मिलने के दौरान स्टेशनपारा स्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अलीम सिद्दकी का हालचाल जानने उनके क्लीनिक में पहुंच गए। उन्होंने सिद्दकी का हालचाल पूछा।