राजनांदगांव

ऊंची आवाज में साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई
16-Sep-2024 3:52 PM
ऊंची आवाज में साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर।
सार्वजनिक स्थान पर ऊंची आवाज में साउंड सिस्टम बाक्स बजाने वाले के खिलाफ पुलिस ने धारा 16 कोलाहल अधिनियम सन 1985 के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने  आरोपी से एक नग एम्पली फायर,  04 नग साउंड बॉक्स, 2 नग पोंगा एवं मय वायर जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गणेश पर्व के मद्देनजर अधिक आवाज में साउंड बाक्स बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में  थाना बसंतपुर स्टाफ  द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है।

भ्रमण के दौरान 14 सितंबर को सूचना मिली कि बसंतपुर थाना के बाजू में मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति  के पास सार्वजनिक स्थान में अधिक आवाज में सांउड सिस्टम्म बजा रहा है। राजा खान  30 वर्ष पठानपारा राजनांदगांव को सांउड सिस्टम में अधिक आवाज में बजाने पर धारा 16 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

 


अन्य पोस्ट