राजनांदगांव

कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की दी धमकी
16-Sep-2024 3:51 PM
कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की दी धमकी

शिकायत के बाद पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर।
चिखली पुलिस ने आदतन बदमाशों, शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने, पूर्व जिला बदर व अवैध वसूली के फरार आरोपियों समेत अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की। 
मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 सितंबर की रात्रि दीनदयाल नगर कालोनी में तुलसी शर्मा व सुधीर नायडू द्वारा शराब पीने के लिए पैसों का मांग रहे थे। मना करने पर गाली-गुप्तार कर कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की धमकी देते मारपीट किए। पुलिस ने टीम गठित कर दोनों आदतन बदमाशों आरोपी सुधीर नायडू 18 साल निवासी अटल आवास दीनदयाल नगर चिखली और तुलसी शर्मा 24 साल निवासी अटल आवास दीनदयाल नगर चिखली को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी को जब्त किया गया। आरोपी सुधीर नायडू के विरूद्ध मारपीट, आम्र्स एक्ट व आरोपी तुलसी शर्मा के विरूद्ध छेड़छाड़, रास्ता रोककर मारपीट, आम्र्स एक्ट के अनेक मामले दर्ज हैं।

अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाला आरोपी पकड़ाया
इसी तरह 14 अगस्त को ग्राम बोरी के पानठेला में प्रार्थी से चिखली के नागेश साहू अपने दोस्त सागर वाहने, रोनित के साथ डरा-धमकाकर शराब पीने के लिए अवैध रूप से रुपए-पैसों की मांग करने लगे। मना करने पर तीनों गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते मारपीट किए। रिपोर्ट पर चिखली चौकी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने 14 सितंबर को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी सागर वाहने 33 साल निवासी चिखली को पकडक़र पूछताछ के बाद अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी से घटना में प्रयुक्त डंडा को जब्त कर कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में चोरी, मारपीट, आम्र्स एक्ट, आबकारी अधिनियम अनेक अपराध दर्ज है। प्रकरण के फरार सह आरोपी का पता तलाश जारी है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

अशांति फैलाने पर कार्रवाई
इधर शराब के नशे में रिंकू पठान उर्फ आसिफ खान के रमन बाजार चौक में आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर अशांति फैलाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश दी। आक्रोशित होने के संज्ञेय अपराध की आशंका पर बदमाश आसिफ खान उम्र 46 वर्ष निवासी शांतिनगर को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट