राजनांदगांव

सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम अर्जुनी में आयोजित स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई की। कलेक्टर ने स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान से जुडऩे की अपील की। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम तहत वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्राही समूहों एवं सचिवों को सम्मानित किया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने दुकानदारों को कचरा प्रबंधन एवं उचित निपटान के संबंध में जानकारी दी और सार्वजनिक स्थान में गंदगी करने गुरुदेव कृषि केंद्र अर्जुनी पर जुर्माना भी लगाया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत दिनेश गांधी, जिला पंचायत सदस्य इंदुमती साहू, रामकुमार गुप्ता, जनपद सदस्य मनीष साहू, निर्मला सिन्हा, मोहनीश साहू, योगेश पटेल, दिनेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत मुरमुंदा में एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, विकासखंड परियोजना मैनेजर, ग्राम पंचायत मुरमुंदा से सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं समस्त महिला समूह उपस्थित थे।