राजनांदगांव

राजनांदगांव, 16 सितंबर। गणेश पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेेड़ दिया है। अभियान के तहत पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट व 4 अनावेदकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की। साथ ही गणेश पर्व के दौरान शहर में शांति व्यवस्था भंगकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शहर के चौक-चौराहों, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने असमाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखी जा रही है।
इसी कड़ी में 15 सितंबर को आरोपी खिलेन्द्र सिंह, यशवंत साहू, मनीष उईके, बलीराम साहू द्वारा सार्वजनिक स्थान पुराना बस स्टैंड एवं हाट बाजार में शराब के नशे में मदहोश मिलनेपर आरोपियों के खिलाफ धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की गई।
इसी तरह शहर के भीड़भाड़ इलाके में अनावेदक रजिया बेगम, सुरेन्द्र बांसफोड़, सूरज बांसफोड़ एवं अनीस खान पुलिस की उपस्थिति में उत्पात मचाने समझाने पर नहीं मानने से पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।