राजनांदगांव

कारोबारी की दुकान से लाखों के जेवर चोरी
04-Aug-2024 1:23 PM
कारोबारी की दुकान से लाखों के जेवर चोरी

वर्धमान क्लॉथ में हुई वारदात पर पुलिस को शंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
नेशनल हाईवे स्थित सोमनी के एक बड़े कारोबारी की दुकान में बीती रात को लाखों रुपए के जेवरात की चोरी होने का मामला सामने आया है। कारोबारी का दावा है कि चोरों ने उसकी दुकान से 30 से 35 लाख रुपए के सोने के आभूषण को पार कर दिया है।

इधर, पुलिस वारदात को लेकर शंका जाहिर कर रही है। पुलिस का कहना है कि व्यवसायी के दुकान का सामने का ताला सुरक्षित है।  पिछले भाग से दाखिल होने का साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस कारोबारी पिता-पुत्र के बयान में विरोधाभास स्थिति होने को लेकर वारदात को संदिग्ध मान रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी के बड़े कारोबारी में एक राकेश जैन वर्धमान क्लाथ के संचालक हैं। उनका घर और दुकान एक साथ जुड़ा हुआ है। आज सुबह दुकान खोलने पर अंदर में सामान बिखरा हुआ नजर आया। इसके बाद उन्हें शक हुआ। तलाशी करने पर सोने-चांदी के जेवरात की चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। 

बताया जा रहा है कि सायबर टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस संबंध में सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना की जांच की जा रही है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति देखकर  वारदात पर शंका है। अज्ञात चोरों के निशान भी नहीं मिले हैं। इसके बावजूद पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। 

इस वारदात की खबर से पुलिस इसलिए भी सन्न रह गई है, क्योंकि इसी परिवार में लगभग 20 साल पहले एक बड़ी डकैती हुई थी। जिसमें परिवार की एक महिला और युवक की डकैतों ने हत्या कर दी थी। पुलिस चोरी से जुड़े साक्ष्यों को लेकर पतासाजी कर रही है। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की भी जांच कर रही है। सोमनी के इस प्रतिष्ठित व्यवसायी के घर हुई कथित चोरी की घटना को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि व्यवसायी राकेश जैन सोने के व्यवसाय को बड़े स्तर पर करते हैं। ऐसे में पुलिस व्यवसायी के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों की खोजबीन के लिए जुट गई है।
 

 


अन्य पोस्ट